CTET July Result 2024 Date: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 का परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद है। यह परीक्षा 7 जुलाई को देश के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित हुई थी। जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में उपस्थित हुए थे वह परिणाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। इस परीक्षा में हर साल प्रत्येक सत्र के लिए लगभग 23 से 25 लाख उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। इनमें से लगभग 8 लाख उम्मीदवार पेपर 1 के लिए और लगभग 12 लाख उम्मीदवार पेपर 2 के लिए प्रत्येक सत्र में उपस्थित होते हैं।

कब जारी होगा रिजल्ट?

सीटीईटी परीक्षा परिणाम से पहले स्टूडेंट्स के पास किसी भी प्रश्न को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है। दरअसल, 24 जुलाई को सीटीईटी आंसर की जारी हुई थी और उसी दिन से ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन हो गई थी। अब ऑब्जेक्शन विंडो आज रात 11:59 बजे तक ओपन है। 1000 रुपए के शुल्क के साथ कैंडिडेट्स तय समयसीमा से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

सीटीईटी परीक्षा परिणाम से पहले स्टूडेंट्स के पास किसी भी प्रश्न को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है। दरअसल, 24 जुलाई को सीटीईटी आंसर की जारी हुई थी और उसी दिन से ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन हो गई थी। अब ऑब्जेक्शन विंडो आज रात 11:59 बजे तक ओपन है। 1000 रुपए के शुल्क के साथ कैंडिडेट्स तय समयसीमा से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे चेक करें परिणाम

सीटीईटी परीक्षा परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा। वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आंसर की के आधार पर कैसे दर्ज करें आपत्ति?

ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में फ्लैश हो रहे ‘Key Challenge (CTET July-2024)’ लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अगले पेज पर ‘Submit Key Challenge (CTET July-2024)’ लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी है और सबमिट करना है।

आपकी आंसर की स्क्रीन पर नजर आ जाएगी। अब उस प्रश्न का चयन करें जिस पर आप आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं। साथ ही अपना उत्तर भी दर्ज करें।

इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें।

सबमिट पर क्लिक करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर लें। इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।