CBSE CTET 2024 Correction Window: CTET 2024 के लिए आवेदन करने वालों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 8 अप्रैल 2024 को आवेदन सुधार विंडो खोल दिया गया है। बता दें कि कैंडिडेट ctet.nic.in पर अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। बता दें कि 12 अप्रैल 2024 यानी कल यह विंडो बंद हो जाएगी। आप अपने नाम, जन्मतिथी, पता और अन्य चीजों में सुधार कर सकते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

एप्लीकेशन करेक्शन विंडो अभी भी खुली हुई है। तो जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अब अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। असल में फॉर्म भरते समय कई बार गलती हो जाती है। गलत जानकारी के लिए कारण उस फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है। यानी स्वीकार नहीं किया जाता। सीटीईटी 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए बदलाव करने के लिए 12 अप्रैल तक ही खुली रहेगी। इसलिए जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपने फॉर्म में करेक्शन नहीं किया है जो आज ही करेक्शन विडों पर जाकर अपनी गलती सुधार लें वरना आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

CTET 2024 करेक्शन विंडो में कैसे करें बदलाव

स्टेप 1- सीटीईटी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

स्टेप 2-सीटीईटी आवेदन पत्र सुधार के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना आवेदन नंबर, पासवर्ड और सेफ्टी पिन दर्ज करें अब साइन इन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- आवेदन पत्र सुधार विकल्प चुनें।

स्टेप 5- पेज पर दिखने वाले निर्देश पढ़ें और पुष्टि करने के लिए नीचे दिए गए चेकबॉक्स पर टिक करें।

स्टेप 6- आगे बढ़ने के लिए “आगे बढ़ें सुधार” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: आवेदन पत्र में जरूरत के अनुसार, पदलाव करें

स्टेप 8- सेफ्टी पिन दोबारा दर्ज करें और सबमिट” पर क्लिक करें

स्टेप 9- अब पेज के नीचे चेकबॉक्स पर टिक करें।

स्टेप 10: लास्ट में सुधार प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “फाइनल सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

CTET 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट इन चीजों में कर सकते हैं सुधार

अभ्यर्थी का नाम

पिता का नाम

माता का नाम

लिंग

राष्ट्रीयता

रोजगार की स्थिति

जन्म तिथि

श्रेणी दिव्यांग श्रेणी

पता

मोबाइल नंबर

पेपर II के लिए चुना गया विषय

शैक्षिक विवरण

परीक्षा केंद्र के लिए विकल्प भाषा-I और/या II

चुना गए संस्थान का नाम