CTET Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटीईटी परीक्षा का आयोजन होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ये परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच में आयोजित की जाएगी।
ऐसे में जिन कैंडीडेट्स ने अपनी फोटो और सिग्नेचर में अभी तक सुधार नहीं किया है, उनके लिए आज यानी 13 दिसंबर को आखिरी मौका है।
आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए पहले 11 दिसंबर 2021 तक का मौका दिया गया था, लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 13 दिसंबर कर दिया गया।
बोर्ड का कहना है कि कई उम्मीदवारों के फोटो और हस्ताक्षर रिजेक्ट हो गए थे और अब तक कई कैंडीडेट्स ने सुधार नहीं किया है। ऐसे में ये जरूरी है कि कैंडीडेट जल्द से जल्द आवश्यक सुधार कर लें।
बता दें कि सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर मिलेंगे। परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
अगर आप सीटीईटी 2021 के बारे में किसी तरह की शंका से ग्रसित हैं तो हेल्पलाइन नंबर 011-22240107 या 011-22240112 पर संपर्क करें। आप ctet.cbse@nic.in पर ईमेल भेजकर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं।