केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर यहां अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए भी उम्मीदवार अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।
CTET December 2024 Result: रिजल्ट देखने के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल
आवेदकों को लॉग इन करने और उत्तर कुंजी की जांच करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा। सीटीईटी परीक्षा पास करने वालों को पात्रता प्रमाण पत्र मिलेगा। परिणामों का पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच नहीं होगी।
CTET December 2024 Result: कब हुई थी परीक्षा
जुलाई सत्र में, पेपर 1 और पेपर 2 में योग्य उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1,27,159 और 2,39,120 है। पेपर 1 के लिए 8,30,242 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और पेपर 2 के लिए 16,99,823 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया। उनमें से, पेपर 1 परीक्षा के लिए 6,78,707 उम्मीदवार और पेपर 2 परीक्षा के लिए 14,07,332 उम्मीदवार उपस्थित हुए।
CTET December 2024 Result: कैसे डाउनलोड करें सीटीईटी दिसंबर परिणाम 2024
Direct Link to Download CBSE CTET December 2024 Result
सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2024 परिणाम की जांच करने के लिए नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।
स्टेप 1. सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “CTET दिसंबर 2024 परिणाम” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए पेज पर खुल ब्लैंक फील्ड में अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब आपका CTET दिसंबर 2024 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. CTET दिसंबर 2024 परिणाम की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।