सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के लिए जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था अगर वह अपने फॉर्म में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 25 अक्टूबर तक कर सकते हैं। सीबीएसई ने सोमवार (21 अक्टूबर 2024) को सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा की करेक्शन विंडो ओपन कर दी जो 25 अक्टूबर तक खुली रहेगी।

फॉर्म में क्या-क्या कर सकते हैं चेंज

बता दें कि उम्मीदवार करेक्शन के नाम पर अपना नाम, माता और पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, पता, रोजगार की स्थिति, मोबाइल नंबर, एजुकेशन, परीक्षा केंद्र और भाषा में बदलाव कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। हालांकि पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर को होनी थी, लेकिन बाद में इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पेपर 2 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

करेक्शन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Correction Window: CTET Dec-2024 लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां Correction Window: CTET Dec-2024 लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी यहां पर अपना Application No और Password दर्ज करें और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर Sign In करें।

अब अगले स्टेप में करेक्शन का ऑप्शन मिल जाएगा। वहां फॉर्म में बदलाव कर फाइनल सबमिट करें।

136 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2024 की तारीख में बदलाव हुआ है। अब यह परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को देश के 136 शहरों में आयोजित होगी। यह पेपर दो शिफ्ट में आयोजित होगा। इस परीक्षा में 2 पेपर होंगे। पेपर 2 सुबह की शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। उसके बाद पेपर 1 दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।