सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज लास्ट डेट है। सीबीएसई बोर्ड आज रात 11:59 बजे सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। अभी तक जिन इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया है वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
दो बार बदली जा चुकी है तारीख
सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2024 की तारीख दो बार बदली जा चुकी है। जब इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हुआ था तो उस वक्त परीक्षा की तिथि 1 दिसंबर 2024 निर्धारित थी, लेकिन बाद में इसे सबसे पहले 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को निर्धारित किया गया। फिर बाद में इस परीक्षा को 14 दिसंबर के लिए शिफ्ट कर दिया गया। इस परीक्षा की तारीख में दो बदलाव की राज्य स्तरीय परीक्षाओं के शेड्यूल की वजह से किए गए हैं।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2024 देश के 136 शहरों में आयोजित होगी। यह पेपर दो शिफ्ट में आयोजित होगा। इस परीक्षा में 2 पेपर होंगे। पेपर 2 सुबह की शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। उसके बाद पेपर 1 दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
अगर सामान्य और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवार एक पेपर के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, तो उन्हें सीटीईटी दिसंबर आवेदन शुल्क के रूप में ₹1,000 का भुगतान करना होगा। इन दोनों श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को दोनों पेपरों के लिए ₹1,200 का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए देना होगा। इन श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए दो पेपरों के लिए 600 रुपए है।