केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार है। CBSE की ओर से प्रवेश पत्र जारी किए जाने की कोई ऑफिशियल तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा से करीब 2-3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसे में प्रवेश पत्र 12 या 13 दिसंबर को आ सकते हैं।
इस वेबसाइट से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह दिसंबर आने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर लगातार एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट को चेक करते रहें। सीटीईटी 2024 दिसंबर सत्र की परीक्षा प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे और 30 मिनट की होगी और परीक्षा की भाषा द्विभाषी होगी। सीटीईटी 2024 आगामी परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सेंटर की जानकारी मिलेगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि और समय दिया होगा। साथ ही एग्जाम सेंटर का पूरा एड्रेस होगा। यह शिक्षक पात्रता परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट में पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।
कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?
सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Activity section में एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा वहां आप अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और सबमिट करें।
आपका CTET 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।