दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET के लिए सीबीएसई बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा। बता दें कि यह परीक्षा 14 दिसंबर को होनी है और इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र का इंतजार है। एग्जाम में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में बोर्ड को एडमिट कार्ड जारी कर देना चाहिए। स्टूडेंट इस बात से परेशान हैं कि प्रवेश पत्र कब जारी किया जाएगा?
एडमिट कार्ड इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड जारी किए जाने की कोई आधिकारिक तारीख तो बोर्ड की ओर से नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सीटेट परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा I से V तक के शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। बात करें शिफ्ट की तो पहली शिफ्ट 9.30 बजे से 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘Candidate Activity’ पर क्लिक करें। वहां एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अकाउंट Log in करें। अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
