CTET Answer Key Date and Time, Sarkari Result 2024 Kab Aayega: सीबीएसई सीटीईटी आंसर की जारी कर दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 7 जुलाई को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CBSE CTET जुलाई 2024) की अनंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक लिंक पर जारी कर दी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे ctet.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में डायरेक्ट लिंक और पूरी जानकारी दी गई है। सीबीएसई सीटीईटी आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
CTET जुलाई आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले ctet.nic.in पर जाएं।
CTET उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए लिंक खोलें।
अपना रोल नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें।
विवरण जमा करें और उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।
उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने के लिए
उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न ₹1,000 का शुल्क देना होगा। शुल्क वापसी योग्य नहीं है और बिना शुल्क के चुनौतियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
आंसर की देखने के लिए क्या है जरूरी?
सीटेट आंसर चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) का इस्तेमाल करना होगा। आंसर की में पेपर I और पेपर II के सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए जाएंगे। इसके आधार पर कैंडिडेट्स अपने जवाबों का सही मिलान कर सकते हैं और अपने संभावित रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। बता दें कि छात्रों को आंसर की आने के बाद ऑब्जेक्शन का भी मौका मिलेगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स की सीबीएसई की ओर से फाइनल आंसर की जारी होगी और इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कब जारी होगा रिजल्ट?
सीटेट एग्जाम के रिजल्ट की तो सीबीएसई की ओर से परिणाम अगस्त के आखिर तक आने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त में ही परिणाम जारी हो सकते हैं। रिजल्ट भी सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी होंगे।