CTET Answer Key 2024 Date: सीटीईटी परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी होने वाली है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही परिणाम की घोषषणा कर सकता है। आंसरी की जारी होने के बाद कैडिंडेट्स जरूरी क्रेडेंशियल के जरिए इसे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा 2024 7 जुलाई रविवार को हुई थी। इस आर्टकिल में हम आपको आंसर की से लेकर परिणाम के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं। इसके साथ ही आंसर की कहां और ऑनलाइन किन स्टेप से देखें इसकी जानकारी भी दे रहे हैं।
सीटीईटी परीक्षा 2024 आंसर की कब होगी जारी?
सीटीईटी परीक्षा 2024 की आंसर की जुलाई के तीसरे या फिर आखिरी सप्ताह में जारी होने की संभावना है। हालांकि अभी तक सीटीईटी परीक्षा परिणाम औऱ आंसर की को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हो सकता है कि सीटीईटी आंसर की इसके पहले भी जारी कर दी जाए।
सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की इन स्टेप से करें डाउनलोड?
सीटीईटी प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आंसर की से जुड़ा एक लिंक एक्टिव होगा।, उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर लॉगिन करें और सबमिट करें।
यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। उसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें।
25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने दी है परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई ने पूरे भारत में 136 शहरों में सीटीईटी परीक्षा आयोजित कराई थी। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था। पहली शिफ्ट में पेपर II और दूसरी शिफ्ट में पेपर I आयोजित हुआ था। हर पेपर 150 अंक का था। इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। इस परीक्षा में इस साल 25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए।
आपत्ति दर्ज कराने का मिलेगा इतना समय
प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को 2-3 दिन का समय मिलेगा उसके आधार पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने का। इसके लिए कैंडिडेट्स को भुगतान शुल्क अदा करना होगा जो कि रिफंड नहीं होगा। बाद में एक्सपर्ट उम्मीदवार की आपत्तियों की जांच करेंगे और फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। उसके आधार पर ही रिजल्ट भी तैयार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या फिर जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन को चेक करते रहें।