CTET Answer Key 2019: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी एग्जाम का आंसर की और ओएमआर शीट जारी कर दी है। परीक्षा का ओएमआर शीट और आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध है। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने सीटीईटी की परीक्षा दी थी, वे ओएमआर शीट और आंसर की डाउनलोड कार सकते हैं। बोर्ड ने उम्मीदवारों को किसी भी सवाल के जबाव पर आपत्ति दर्ज करने का भी मौका दिया है। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तरीख 26 जुलाई निर्धारित की गई है। सीबीएसई की आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट परीक्षा तिथि के 06 सप्ताह की भीतर जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में रिजल्ट 18 अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है।
बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा देश भर में प्रमुख केन्द्रों पर बीते 07 जुलाई को आयोजित की गई थी। कक्षा 01 से 05 तक के लिए होने वाला पेपर सुबह 09:30 से 12:30 बजे तक आयोजित किया गया था। जबकि कक्षा 06 से 8वीं के लिए पेपर- 2 का आयोजन दोपहर 02 से शाम 04:30 बजे के बीच किया गया था। इस बार सीटीईटी की परीक्षा में कुल 14 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। पेपर 01 के लिए 08,17,892 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें से 05,40,649 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं पेपर-2 के लिए 04,27,897 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें से 02,74,438 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
ऐसे करें आंसर की डाउनलोड: सीटीईटी परीक्षा का आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद आंसर-की आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब आप इसे डाउनलोड कर लें।
