केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET (सीटीईटी) फरवरी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है। बोर्ड ने इस परीक्षा की तारीख पहले ही जारी कर दी थी। यह परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी जिसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस नवंबर में शुरू होना है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, सीटीईटी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया कभी भी शुरू की जा सकती है। इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसके जल्द ही जारी होने की संभावना है।

अधिसूचना में मिलेगी यह जानकारी

सीटीईटी फरवरी 2026 की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। यह अधिसूचना नवंबर के दूसरे हफ्ते (9 नवंबर से 15 नवंबर के बीच) किसी भी समय जारी किए जाने की उम्मीद है। अधिसूचना में परीक्षा की तिथि और कार्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र उम्मीदवार, परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया और शुल्क, प्रश्नपत्र का पैटर्न और पेपर 1 व पेपर 2 के सभी विषयों के पाठ्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।

यूपी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट में बदलाव, यहां चेक करें 10वीं और 12वीं का नया शेड्यूल

इस परीक्षा के लिए कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

सीटीईटी परीक्षा 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। यह परीक्षा दो पेपरों में होती है। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित होगा। दोनों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है।

पेपर 1 (प्राइमरी लेवल) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही उनके पास 2 वर्षीय D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) का डिप्लोमा होना चाहिए। अगर उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री और B.Ed की डिग्री है, तो भी वह पात्र माना जाएगा।

वहीं पेपर 2 (एलीमेंट्री लेवल) के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री और साथ में 2 वर्षीय D.El.Ed या B.Ed डिग्री होनी चाहिए।

CTET 2026: कैसे करें अप्लाई?

इस अधिसूचना के जारी होते ही सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र कैंडिडेट इस प्रोसेस को फॉलो करें।

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

अब Candidate Activity सेक्शन में सीटीईटी 2026 से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

इसके बाद अपनी हालिया फोटो और साइन अपलोड करें।

फिर सभी दस्तावेज सही से अपलोड करें और सही जानकारी दर्ज करें।

आखिर में शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।