केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) फरवरी 2026 सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (27 नवंबर 2025) से हो गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2025 तक चलेगी। फॉर्म जमा करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की यही अंतिम तारीख है।

आवेदन करने के लिए क्या चाहिए योग्यता?

देशभर में टीचिंग पोस्ट के लिए पात्रता हासिल करने के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के पेपर I के लिए वहीं कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जो 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हो और उनके पास दो साल का D.El.Ed या चार साल का B.El.Ed कोर्स का डिप्लोमा हो। वहीं पेपर 2 के लिए कैंडिडेट्स के पास कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और B.Ed या इसके बराबर की डिग्री होनी चाहिए।

JAC Board Exam Date 2026: झारखंड बोर्ड एग्जाम 2026 की डेटशीट जारी, 3 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

कैसे करें आवेदन?

सीटीईटी 2026 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS सेक्शन में apply for CTET Feb2026 लिंक पर क्लिक करें।

अब फिर से apply for CTET Feb2026 लिंक पर क्लिक करें।

अब अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो New Registration पर क्लिक करें और आगे के प्रोसेस को पूरा करें।

इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद Log in क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) प्राप्त होंगे उनके जरिए Log in करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर होगा उसे भरना शुरू करें।

ध्यानपूर्वक सभी दस्तावेज अपलोड करें और अपनी जानकारी सही से भरें।

आखिर में शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।

बता दें कि सीटीईटी एग्जाम 8 फरवरी 2026 को होगा, जिसमें पेपर-II सुबह की शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर-I दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा।