CTET 2025 Notification Released soon: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2025 की अधिसूचना जारी करेगा। नोटिफिकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि सीटीईटी जुलाई सेशन की परीक्षा जुलाई महीने के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती है।

अधिसूचना जारी होने में हो चुकी है काफी देरी

सीटीईटी 2025 की अधिसूचना में CTET आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथियों और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों का पूरा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। बता दें कि CTET जुलाई सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आमतौर मार्च में शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। पिछले साल आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई थी और 4 अप्रैल तक आवेदन चले थे। पिछले साल के ट्रेंड के लिहाज से इस साल आवेदन प्रक्रिया में काफी देरी हो चुकी है। संभावना है कि अगले कुछ दिन में नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बिहार होम गार्ड भर्ती 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया; जानें पूरी डिटेल

CTET 2025: आवेदन करने का ये है तरीका

सीटीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और पात्र कैंडिडेट अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही LATEST NEWS सेक्शन में CTET 2025 Registration Live Now लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल क्रिएट करें और उसके बाद उनसे लॉग इन करें।

अकाउंट लॉग इन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और दस्तावेज सही से अपलोड करें।

सबसे आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।

आखिरी स्टेप में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

CTET परीक्षा पैटर्न

CTET में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिसमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सबसे उपयुक्त होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। CTET के दो पेपर होंगे।