सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन दिनों रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 28 जुलाई को देशभर में आयोजित हुई इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। 218 शहरों के 416 सेंटर्स पर सीबीटी मोड में आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 2 लाख कैंडिडेट उपस्थित हुए थे।

कब जारी होगा रिजल्ट?

सीएसआईआर नेट रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट इसी महीने जारी होगा। परिणाम अगस्त के तीसरे या फिर चौथे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड का इस्तेमाल करके स्कोरकार्ड तक पहुंच सकते हैं।

NEET PG 2025 Result Date: नीट पीजी रिजल्ट 2025 nbe.edu.in पर इस दिन होगा जारी, इस Direct Link से चेक करें पर्सेंटाइल और कट ऑफ

परीक्षा के 4-6 सप्ताह बाद जारी होता है रिजल्ट

पिछले कुछ सालों में सीएसआईआर नेट परीक्षा परिणाम एग्जाम के लगभग चार से छह सप्ताह बाद जारी किए जाते रहे हैं। इस साल यह परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई। सीएसआईआर नेट परिणाम पूरी तरह से मूल्यांकन और सामान्यीकरण प्रक्रियाओं की जटिलता पर निर्भर करता है। घोषणा के बाद, सीएसआईआर नेट परिणाम का सीधा लिंक आधिकारिक पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।

2022 से कब-कब जारी हुआ रिजल्ट

सालपरीक्षा तिथिपरिणाम तिथिअंतराल (दिन)
202427 जुलाई, 202412 सितंबर, 2024लगभग 45 दिन
202328 दिसंबर, 202325 जुलाई 202328 दिन
202219 सितंबर, 202217 नवंबर, 202259 दिन

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करे चेक?

सीएसआईआर नेट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS सेक्शन में रिजल्ट से जुड़ा लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी वहां अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।