CSIR UGC NET Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने CSIR UGC NET 2024 जुलाई परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड का लिंक 22 जुलाई को दोपहर के वक्त ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.ntaonline.in पर एक्टिव कर दिया गया। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह इसी वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
कब होगी परीक्षा?
बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को निर्धारित है। एनटीए ने हाल ही में परीक्षा की नई तारीख जारी की थी। इससे पहले यह परीक्षा 25 से 27 जून के बीच निर्धारित थी, लेकिन एनटीए ने 21 जून को इस परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया था। उस वक्त एनटीए ने संसाधनों की कमी के चलते परीक्षा को स्थगित करने की बात कही थी।
11 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
इस साल सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। 25, 26 और 27 जुलाई को यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
कैसे डाउनलोड करें एडिमट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में दिख रहे Joint CSIR-UGC NET July 2024: Click Here to Download Admit Card पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी। यहां एडमिट कार्ड पोर्टल पर एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें।
एडमिट डाउनलोड हो जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।