सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। देशभर में 28 जुलाई को आयोजित होने वाली CSIR UGC NET परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
एडमिट कार्ड के बिना सेंटर पर नहीं मिलेगी एंट्री
एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप 20 जुलाई को जारी कर दी गई थी। सिटी स्लिप के जरिए कैंडिडेट को अपने परीक्षा शहर के बारे में पता चल गया था। अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के जरिए उनके एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी दे दी गई है। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर रख लें और उसे परीक्षा केंद्र पर लेकर जरूर जाएं। उसके बिना उम्मीदवारों को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS सेक्शन में Admit Card से जुड़ा एक लिंक फ्लैश होता नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी वहां पर एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि CSIR-UGC NET जून 2025 परीक्षा, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान जैसे विषयों के लिए सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं रासायनिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान के लिए यह परीक्षा शाम की शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।