CSIR UGC NET Exam City Slip 2025 Out at csirnet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2025 (Joint CSIR-UGC NET Examination December 2025) के लिए एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब अपने परीक्षा शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यह स्लिप सिर्फ यह बताती है कि आपकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी, जबकि एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा। सिटी स्लिप डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक उम्मीदवारों को यहां मिलेगा।
CSIR UGC NET Exam Date and Shift Timing 2025
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2025 को दो शिफ्ट में किया जाएगा, जो इस प्रकार हैं।
पहली शिफ्ट (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक) निर्धारित है, जिसमें लाइफ साइंसेज, अर्थ, एटमोस्फेरिक, ओशन और प्लैनेटरी साइंसेज जैसे विषयों की परीक्षा होगी।
दूसरी शिफ्ट (दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक) निर्धारित है, जिसमें केमिकल साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज विषयों की परीक्षा होगी।
CSIR UGC NET Exam City Slip 2025 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर दिए गए “CSIR UGC NET Exam 2025 Advance Exam City Slip” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब नए खुले लॉगिन पेज पर अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
स्टेप 4. Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब कंप्यूटर स्क्रीन पर Exam City Slip दिखाई दे जाएगी।
स्टेप 6. इस एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें।
सिटी स्लिप की अहम जानकारी
यह सिटी स्लिप केवल परीक्षा शहर की सूचना के लिए है, जिसके जारी होने के बाद असली Admit Card अलग से जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता होगा। उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
समस्या होने पर कहां संपर्क करें ?
यदि किसी उम्मीदवार को Exam City Slip डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती है, तो वह एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 और ईमेल csirnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकता है।
Jansatta Education Expert Advice
जो भी उम्मीदवार CSIR UGC NET December 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे तुरंत अपनी Exam City Slip डाउनलोड कर लें, ताकि यात्रा और अन्य व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जा सकें। एडमिट कार्ड जारी होते ही आगे की जानकारी भी अपडेट कर दी जाएगी।
Direct Link to Download CSIR UGC NET Exam City Slip 2025
