CSIR UGC NET दिसंबर 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज (24 अक्टूबर 2025) बंद हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले करने वाले कैंडिडेट लेक्चररशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पोस्ट के लिए पात्र होंगे।

जल्द से जल्द करें आवेदन

NTA की ओर से पहले ही ये साफ कर दिया गया था कि दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए वहीं कैंडिडेट पात्र माने जाएंगे जिनका एप्लीकेशन प्रोसेस (फीस भुगतान के साथ) तय समयसीमा में पूरा कर लिया जाएगा। एजेंसी की ओर से कैंडिडेट को यह सलाह दी गई थी कि आखिरी समय में उम्मीदवारों को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में उम्मीदवारों के पास अभी भी समय है कि वह जल्द से जल्द इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर दें।

जेईई मेन्स 2026 के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें योग्यता और एग्जाम पैटर्न की जानकारी

27 अक्टूबर से खुलेगी करेक्शन विंडो

आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। एनटीए इस परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 के बीच खोलेगा। कैंडिडेट्स को अगर लगता है कि उन्होंने अपने फॉर्म में कोई जानकारी गलत दे दी है तो उसे सही किया जाता है। हालांकि सभी जानकारी को नहीं बदला जा सकेगा। कुछ ही पॉइंट में करेक्शन की सुविधा मिलेगी।

CSIR UGC NET Dec 2025: रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Candidate Activity सेक्शन में Registration for Joint CSIR UGC-NET December 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी यहां New Registration पर क्लिक कर अपनी जानकारी दर्ज करें।

यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको लॉग इन क्रेडेंशियल प्राप्त हो जाएंगे। अब वापस पेज पर जाएं और Log in पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉग इन करें और फॉर्म को भरना शुरू करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।