नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR-UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जिन छात्रों ने 18 दिसंबर 2025 को आयोजित हुई परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट आंसर की के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट भी देख सकते हैं। एनटीए ने प्रोविजनल आंसर की जारी करने के साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर दी है। कैंडिडेट अपनी आपत्ति 1 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

आंसर की और रिस्पॉन्स शीट कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।

अब Candidate Activity सेक्शन में Answer key Challenge for Joint CSIR-UGC NET DEC 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां Application ID और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

लॉग इन हो जाने के बाद स्क्रीन पर आपकी Provisional Answer Key और Response Sheet दिखाई देगी। इसे डाउनलोड कर लें।

UKSSSC Constable Result 2025: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, sssc.uk.gov.in पर चेक करें परिणाम; जानें आगे की प्रक्रिया

ऑब्जेक्शन की लगेगी फीस

आंसर की और रिस्पॉन्स शीट का मिलान करने के बाद अगर आपको किसी प्रश्न को लेकर कोई आपत्ति लगती है तो आप 1 जनवरी 2026 तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद NTA जमा किए गए ऑब्जेक्शन को एनालाइज करेगा और फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार करना शुरू करेगा। आपत्ति दर्ज कराने के लिए हर सवाल के लिए 200 रुपये की फीस देनी होगी, जिसे वे चैलेंज करेंगे। यह फीस नॉन-रिफंडेबल है।

कैंडिडेट की आपत्ति को एक्सपर्ट का पैनल करेगा चेक

पेमेंट सिर्फ़ ऑनलाइन तरीकों जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या UPI से किया जा सकता है। फीस के पेमेंट के बिना कोई भी चैलेंज एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। किसी और तरीके से भेजे गए चैलेंज पर विचार नहीं किया जाएगा। कैंडिडेट द्वारा सबमिट किए गए सभी ऑब्जेक्शन को सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के एक पैनल द्वारा चेक किया जाएगा। अगर कोई चैलेंज सही पाया जाता है, तो आंसर की को ठीक किया जाएगा। फिर बदला हुआ आंसर सभी कैंडिडेट के रिस्पॉन्स पर लागू किया जाएगा।