नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है और अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं वह 1 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म में अपनी त्रुटि का सुधार सकते हैं। हालांकि उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में सिर्फ कुछ ही विकल्पों में ही करेक्शन कर सकते हैं।

27 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी आवेदन प्रक्रिया

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी। हालांकि कैंडिडेट्स को 28 अक्टूबर तक फीस जमा कराने का मौका मिला था। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एनटीए ने 30 अक्टूबर यानी कि आज से करेक्शन विंडो को खोल दिया है। अब उम्मीदवार 1 नवंबर तक फॉर्म में करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

तीन शिफ्ट टाइमिंग में आयोजित होगी SSC CHSL Tier 1 परीक्षा, 3 नवंबर को जारी होगी सिटी स्लिप

18 दिसंबर को 5 विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

जॉइंट CSIR UGC NET दिसंबर 2025 सेशन के लिए परीक्षा 18 दिसंबर, 2025 को पांच सब्जेक्ट्स- केमिकल साइंसेज, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन एंड प्लैनेटरी साइंसेज, लाइफ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज के लिए आयोजित होगी। यह एग्जाम इंडियन यूनिवर्सिटीज़ और रिसर्च इंस्टीट्यूशन्स में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), लेक्चरशिप (LS) और PhD एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी तय करता है।

फॉर्म में क्या-क्या करेक्शन कर सकते हैं कैंडिडेट

आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी के 4 विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपने जो चार विकल्प भर दिए थे अगर उनमें कुछ बदलाव चाहते हैं तो कर सकते हैं।

इसके अलावा अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो (अपलोड), हस्ताक्षर (अपलोड), स्नातक संबंधी विवरण, स्नातकोत्तर संबंधी विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वर्ग और उपवर्ग / दिव्यांग (PwBD) में से किसी एक को बदलने का विकल्प होगा।

कैंडिडेट मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, स्थायी एवं वर्तमान पते में कोई बदलाव नहीं कर सकते।

करेक्शन करने के लिए अपनाएं ये तरीका

CSIR UGC-NET फॉर्म में करेक्शन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में CSIR UGC-NET: Click Here to Login पर क्लिक करें।

अब मांगी गई जानकारी को वहां दर्ज करें और Log in पर क्लिककरें।

अब करेक्शन की जानकारी दर्ज करें। इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

अगर फॉर्म में सुधार के बाद कोई एक्स्ट्रा चार्ज मांगा गया है तो वह जमा करें।

इसके बाद फॉर्म की एक पीडीएफ अपने पास रखें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।