नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्द सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 (CSIR NET December 2024) का एडमिट कार्ड जारी करेगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके संयुक्त वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2025 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

CSIR UGC NET December 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

उम्मीदवारों को अपना सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

CSIR UGC NET December 2024: कैसे डाउनलोड करें सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड ?

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1.आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध, CSIR UGC NET दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन के बटन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 4. अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड की जांच करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

CSIR UGC NET December 2024: उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक सरकारी फोटो आईडी जैसे आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी लेकर आना होगा, ताकि वेरिफिकेशन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे़।

CSIR UGC NET December 2024: कब आयोजित होगी परीक्षा ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 1 और 2 मार्च को किया जाएगा और यह परीक्षा 6 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है।