CSIR SO ASO Recruitment 2024 Notification: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। सीएसआइआर यानी वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 444 पदों पर भर्ती (CSIR Recruitment 2024) कर रहा है। इस पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि जरूरी खबर ये है कि यह आवेदन प्रक्रिया जल्द ही 12 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएही। तो इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह सीएसआईआर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
CSIR Recruitment 2024 के लिए कैसे करें आवेदन
सीएसआईआर द्वारा निकाली गई सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट, csir.res.in पर जाना होगा। होम पेज पर भर्ती सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
कितनी है CSIR SO/ASO भर्ती 2024 के लिए आवेदन फीस
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर रहा है उसे फॉर्म के साथ 500 रुपये बतौर फीस भुगतान करना होगा। पेमेंट ऑनलाइन उपलब्ध तमाम तरीकों से कर सकते हैं। बता दें कि अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST), दिव्यांगों, भूतपूर्व-सैनिक (Ex Army) और महिला उम्मीदवार बिना किसी फीस के आवेदन कर सकती हैं।
कैसे होगा CSIR Recruitment 2024 में चयन
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा सेक्शन ऑफिसर (Section Officer) और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया कंबाइंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज एग्जामिनेशन (CASE) 2023 के तहत होगा। इस परीक्षा के चरणों में पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3, इंटरव्यू और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT – सिर्फ ASO पदों के लिए) शामिल हैं।
