नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जो भी उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.c.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

28 फरवरी से 2 मार्च के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जो भी उम्मीदवार पात्र हैं वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको LATEST NEWS सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।

अब एक नई टैब में नया लिंक ओपन होगा वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड कर Log in करें।

लॉग इन होने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Bihar Board Result 2025: बिहार में खत्म हुईं 10वीं बोर्ड की परीक्षा, जानें कब तक रिजल्ट आने की है संभावना

इन डेट्स में आयोजित होगी परीक्षा

एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। सेंटर पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं। बता दें कि CSIR NET 2024 Dec परीक्षा 28 फरवरी से 2 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान यह परीक्षा 28 फरवरी, 1 मार्च और 2 मार्च को आयोजित होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

क्यों आयोजित होती है यह परीक्षा?

बता दें कि संयुक्त CSIR-UGC NET परीक्षा जून 2025 कनिष्ठ अनुसंधान अध्येतावृत्ति (JRF), सहायक प्रोफेसर पदों और विशेष रूप से भारतीय यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होती है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार की पात्रता का आकलन किया जाता है।