नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR NET) 2024 दिसंबर सेशन की करेक्शन विंडो आज बंद हो जाएगी। एनटीए ने करेक्शन विंडो 4 जनवरी 2025 को खोली थी। यह आज (5 जनवरी 2025) रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों के पास फॉर्म में बदलाव करने का यही आखिरी मौका है। जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपनी सहूलियत के हिसाब से फॉर्म में बदलाव कर लें।
फॉर्म में क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं उम्मीदवार?
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट अपने फॉर्म में सिर्फ जन्म तिथि, श्रेणी, पिता का नाम और माता का नाम ही एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट नाम, जेंडर, फोटो और साइन, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, एड्रेस, एग्जाम सिटी में बदलाव नहीं कर सकते।
फॉर्म में कैसे करें करेक्शन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Log in लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
अब फॉर्म में सुधार करें और आखिर में समीक्षा करें।
आखिर में करेक्शन को सबमिट करें और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
बता दें कि NTA सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को 16 से 28 फरवरी, 2025 तक आयोजित करेगा। परीक्षा और समय का पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
साल में दो बार आयोजित होती है यह परीक्षा
बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। एक सेशन में यह परीक्षा जून में और दूसरी दिसंबर में आयोजित होती है। इस साल जून में यह परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को हुई थी। यह परीक्षा देशभर के 187 शहरों के 348 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इस सेशन वाली परीक्षा कुल 2, 25, 335 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप (LS) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।