CSIR Net Admit Card 2025 Release Date and Time: इसी महीने 28 तारीख से शुरू होने वाली सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। प्रवेश पत्र से पहले उम्मीदवारों को सिटी स्लिप का इंतजार है जो कि जल्द जारी होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। एग्जाम 28 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सिटी स्लिप 18 फरवरी को जारी कर दी जाएगी।

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए नेट परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार डाउनलोड करने के लिए इसी वेबसाइट पर विजिट करें।

UPSC CSE 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, यहां जानें अप्लाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पहले जारी किए जाने की उम्मीद है। प्रवेश पत्र प्राप्त हो जाने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट से उसे अपने क्रेडेंशियल के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें परीक्षा की तारीख, समय, स्थान और रोल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा।

परीक्षा का समय और तारीख

बता दें कि CSIR यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में इसका पेपर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही LATEST NEWS सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।