Bihar Police result 2017: लंबे समय से बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने इसके लिए 15 और 22 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा कराई थी। बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए हुई परीक्षा में कुल 11.29 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस प्रक्रिया के जरिए 9,900 भर्तियां की जानी हैं। एक नोट में CSBC ने कहा है कि जनरल कैटेगरी में 14,916 पोजिशंस के लिए 14,920 पुरुष अभ्यथियों का चुनाव किया गया है। इसकी वजह उनकी उम्र या परीक्षा में अंक समान होना है। इसी तरह महिला श्रेणी में 8,571 पोजिशंस के लिए 8,573 अभ्यथियों को चुना गया है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की चयन प्रक्रिया: 100 अंकों की लिखित परीक्षा में एक उम्मीदवार को न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य है। न्यूनतम अंक हासिल करने पर ही अगले राउंड के लिए चयन होगा जिसमें शारीरिक दमखम की परीक्षा (PET) होगी।
इस तरह चेक करें Bihar Police results 2017
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक pdf फाइल खुलेगी।
स्टेप 4: ctrl+F कुंजी का प्रयोग कर अपना रोल नंबर ढूंढे।
स्टेप 5: फाइल डाउनलोड कर लें और जरूरत हो तो प्रिंटआउट ले लें।
PET के लिए, अभ्यथियों को दौड़, ऊंची कूद व अन्य कसरतों से गुजरना होगा। इस परीक्षा में लिखित परीक्षा की तरह कोई रियायत नहीं मिलेगी। अभ्यथियों की परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। शारीरिक परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 50 अंक दौड़ के, शॉट पुट के 25 अंक और हाई जम्प के 25 अंक होंगे।
रिपोर्टस के अनुसार, अभ्यथियों को लिखित परीक्षा में गणित का हिस्सा कठिन और लंबा लगा। सफल अभ्यथियों को शारीरिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे।