ICAI CPT दिसंबर, 2017 के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। प्रवेश पत्र वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं। कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) दिसंबर, 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन बीते अक्टूबर महीने में शुरू हुआ था। जिन्होंने अप्लाई किया है वह अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें मई 2017 से डाक के जरिए प्रवेश पत्र भेजने की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है। इसलिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र वेबसाइट से ही डाउनलोड करने होंगे। सीपीटी परीक्षा 17 दिसंबर, 2017 को होगी। परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली में सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.00 से 4.00 बजे तक। पहली पाली में फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग और व्यापारिक कानून विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में जनरल इकनॉमिक्स और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिड्यूड विषयों से जुड़े सवाल होंगे। सीपीटी परीक्षा लगभग 190 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। चलिए अब जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट http://www.icaiexam.icai.org पर जाएं
Step 2: रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें
Step 3: नए होम पेज पर प्रवेश पत्र का लिंक होगा
Step 4: नए होम पेज पर प्रवेश पत्र का लिंक होगा
Step 5: लिंक पर क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवार वेबासाइट पर मौजूद दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। इनमें प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद है। नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक- https://icaiexam.icai.org/Announcements/AdmitCards_Announcement_Dec2017.pdf पर जाएं। उम्मीदवारों को हमारी सलाह होगी कि वह परीक्षा भवन पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड भी साथ में लेकर जाएं। इसके अलावा प्रवेश पत्र पर मौजूद सभी दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें।
