वकालत के क्षेत्र में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने की तारीख जारी हो गई है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) की ओर से कंडक्ट कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह एक राष्ट्रीय स्तर का एग्जाम है जो बैचलर और मास्टर्स लेवल के लॉ कोर्सेस में एडमिशन के आयोजित होता है।

कब होगी परीक्षा?

CLAT परीक्षा इसी साल 1 दिसंबर को आयोजित होगी। परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। पेपर एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। बता दें कि CLAT 2025 का नोटिफिकेशन UG और PG दोनों ही कोर्स के लिए जारी किया गया है। कैंडिडेट्स CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

क्लैट यूजी के लिए जरूरी जानकारी

अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस एग्जाम को देने वाले स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जनरल कैटेगिरी के लिए 12वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत मार्क्स निर्धारित हैं। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए 12वीं में 40 प्रतिशत मार्क्स जरूरी हैं। 2025 में 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

क्लैट पीजी के लिए जरूरी बातें

पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार को LLB में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए एलएलबी में न्यूनतम 45 परसेंट मार्क्स अनिवार्य हैं। एलएलबी के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स यानी अप्रैल-मई में लास्ट ईयर में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इसके लिए एलिजिबल होंगे।