नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 17 नवंबर 2025 को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2025 है। इसके बाद करेक्शन विंडो 20 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे।
CMAT 2026: परीक्षा पैटर्न
CMAT 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 400 अंकों के होंगे। प्रश्न पत्र पाँच सेक्शनों में विभाजित रहेगा:
क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स और डेटा इंटरप्रिटेशन
लॉजिकल रीजनिंग
लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन
जनरल अवेयरनेस
इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप
CMAT 2026: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर दिए गए CMAT 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
स्टेप 6.फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
स्टेप 7. भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंट कॉपी भी रखें।
CMAT 2026: आवेदन शुल्क
सामान्य पुरुष उम्मीदवार: 2500 रुपये
सामान्य महिला, Gen-EWS, SC/ST, PwD, PwBD, OBC (NCL) और थर्ड जेंडर उम्मीदवार: 1250 रुपये
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा।
NTA देशभर में मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए CMAT परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा अभ्यर्थियों की क्वांटिटेटिव, रीजनिंग, भाषा, सामान्य ज्ञान तथा उद्यमिता से जुड़ी क्षमता का मूल्यांकन करती है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जा सकते हैं।
Direct link for CMAT 2026 registration
