नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CMAT 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 में आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
CMAT 2026: महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025 है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2025 है। इसके बाद, आवेदन फॉर्म में सुधार (Correction Window) करने की सुविधा 20 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
CMAT 2026: एग्जाम पैटर्न
CMAT 2026 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा उम्मीदवारों की क्वांटिटेटिव तकनीक एवं डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीज़निंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप में क्षमता का मूल्यांकन करेगी। यह परीक्षा अकादमिक वर्ष 2026-27 में मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।
CMAT 2026: आवेदन कैसे करें ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध CMAT 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए पेज पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करें।
स्टेप 4. पंजीकरण के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. फॉर्म सबमिट करें और पेज डाउनलोड कर लें।
स्टेप 7. आगे की प्रक्रिया के लिए हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क कितना है ?
सामान्य वर्ग: ₹2500/-
महिला उम्मीदवार: ₹1250/-
Gen-EWS/ SC/ST/ PwD/ OBC-(NCL)/ थर्ड जेंडर: ₹1250/-
उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर
आवेदन भरते समय किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से cmat@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
Direct Link to Register for CMAT 2026