इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने दिसंबर 2025 सेशन के लिए CMA Foundation Result की घोषणा कर दी है। इन परीक्षाओं में जिन कैंडिडेट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह CMA की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

किसने किया टॉप?

सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2025 के परीक्षा परिणाम में जयपुर के विधान छाबड़ा ने टॉप किया है। छाबड़ा ने पेपर 1 में 92 मार्क्स और पेपर 2 टू में 96 नंबर हासिल किए हैं। उनके पेपर 3 में 98 और पेपर 4 में 94 नंबर आए हैं। विधान छाबड़ा ने कुल 380 मार्क्स प्राप्त किए हैं। दूसरी टॉपर राजस्थान की ही कृष्णा सिसोदिया हैं जो ब्यावर जिले की रहने वाली हैं। कृष्णा सिसोदिया को कुल 370 नंबर मिले हैं। तीसरी रैंक पर वेंकट विजया सूर्या और संजना साहू संयुक्त रूप से हैं।

JNVST Admit Card 2026: जेएनवीएसटी 2026 के एडमिट कार्ड जारी, navodaya.gov.in पर Direct Link से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

टॉपर का नाम (रैंक)कुल अंक
विधान छाबड़ा (AIR-1)380
कृष्ण सिसोदिया (AIR-2)370
वेंकट विजय सूर्य चैतन्य (AIR-3)364
संजना साहू (AIR-3)364
राहुल राधेश्याम वैष्णव (AIR-4)362
मुस्कान अथवानी (AIR-4)362
ऐश्वर्यादेवी डी (AIR-5)354
योगेश सिसोदिया (AIR-5)354

कैसे चेक करें ICMAI CMA Result 2025?

सीएमए फाउंडेशन का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर Examination पर क्लिक करें।

अब Result पर क्लिक करें।

इसके बाद Result for December 2025 Foundation Examination लिंक पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट चेक करने के लिए ‘Please click here to check the Result’ वाले लिंक पर क्लिक करें। यहीं पर आपको Merit list डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलेगा।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपना Identification No नंबर डालकर view Result पर क्लिक करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।