कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा 7 दिसंबर को कंडक्ट कराई गई थी। इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वह कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CLNUs) की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पांच राउंड में पूरी होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

इस परीक्षा में जो कैंडिडेट सफल हुए हैं वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा होंगे और आगे की प्रक्रिया काउंसलिंग राउंड है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2026 काउंसलिंग राउंड का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार, काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया पांच राउंड में संपन्न होगी जिसमें कैंडिडेट की पसंद, रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग स्टेज पर सीट अलॉटमेंट जारी किए जाएंगे।

CLAT Results 2026 Out: क्लैट रिजल्ट जारी, काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन; यहां देखें लॉ के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट

यह है क्लैट 2026 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल

CLAT 2026 काउंसलिंग शेड्यूल (UG एवं PG प्रवेश)

विवरण (Particulars)समय-सारणी (Schedule)
प्रवेश काउंसलिंग के लिए पंजीकरण (काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क भुगतान सहित)16 दिसंबर 2025, शाम 6 बजे से 27 दिसंबर 2025, रात 10 बजे तक
पहली अलॉटमेंट सूची का प्रकाशन (पहला राउंड शुरू)7 जनवरी 2026, सुबह 10 बजे
पहली अलॉटमेंट सूची के लिए पुष्टि शुल्क का भुगतान एवं NLUs द्वारा प्रवेश7 जनवरी 2026 (सुबह 10 बजे) से 15 जनवरी 2026 (दोपहर 1 बजे) तक
दूसरी अलॉटमेंट सूची का प्रकाशन (दूसरा राउंड शुरू)22 जनवरी 2026, सुबह 10 बजे
दूसरी अलॉटमेंट सूची के लिए पुष्टि शुल्क का भुगतान एवं NLUs द्वारा प्रवेश22 जनवरी 2026 (सुबह 10 बजे) से 29 जनवरी 2026 (दोपहर 1 बजे) तक
तीसरी अलॉटमेंट सूची का प्रकाशन (तीसरा राउंड शुरू)5 फरवरी 2026, सुबह 10 बजे
तीसरी अलॉटमेंट सूची के लिए पुष्टि शुल्क का भुगतान एवं NLUs द्वारा प्रवेश5 फरवरी 2026 (सुबह 10 बजे) से 12 फरवरी 2026 (दोपहर 1 बजे) तक
पहले तीन राउंड में Freeze विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों द्वारा विश्वविद्यालय शुल्क का भुगतान24 अप्रैल 2026, शाम 5 बजे तक
चौथी अलॉटमेंट सूची का प्रकाशन (चौथा राउंड शुरू)2 मई 2026, सुबह 10 बजे
चौथी अलॉटमेंट सूची के लिए पुष्टि शुल्क का भुगतान एवं NLUs द्वारा प्रवेश2 मई 2026 (सुबह 10 बजे) से 8 मई 2026 (दोपहर 1 बजे) तक
पाँचवीं एवं अंतिम अलॉटमेंट सूची का प्रकाशन (पाँचवाँ राउंड शुरू)15 मई 2026, सुबह 10 बजे
पाँचवीं अलॉटमेंट सूची के लिए पुष्टि शुल्क का भुगतान एवं NLUs द्वारा प्रवेश15 मई 2026 (सुबह 10 बजे) से 20 मई 2026 (दोपहर 1 बजे) तक
चौथे और पाँचवें राउंड में Freeze विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों द्वारा विश्वविद्यालय शुल्क का भुगतानसंबंधित NLUs द्वारा अधिसूचना के अनुसार

क्लैट यूजी में 112.75 रहा टॉप स्कोर

इस साल क्लैट परीक्षा 120 मिनट की थी। अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए CLAT 2026 UG में कुल 120 सवालों के साथ पाँच सेक्शन थे। प्रोविजनल आंसर की स्टेज के दौरान, एक सवाल वापस ले लिया गया था। क्योंकि प्रोविजनल आंसर की या किसी भी सवाल में कोई और बदलाव नहीं किया गया था, इसलिए CLAT 2026 UG का फाइनल इवैल्यूएशन 119 मार्क्स में से किया गया है। इस साल अंडरग्रेजुएट परीक्षा में सबसे ज्यादा स्कोर 112.75 रहा है।

क्लैट पीजी में 104.25 रहा टॉप स्कोर

वहीं पोस्टग्रेजुएट परीक्षा, CLAT 2026 PG, में 120 सवालों वाला एक ही सेक्शन था। प्रोविजनल आंसर की स्टेज पर एक सवाल वापस ले लिया गया था, और तीन सवालों की आंसर की में बदलाव किया गया था। इस वजह से, पोस्टग्रेजुएट परीक्षा का फाइनल इवैल्यूएशन भी 119 मार्क्स में से किया गया है। CLAT 2026 PG में सबसे ज्यादा स्कोर 104.25 रहा है।