कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) यानी क्लैट यूजी और पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 1 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है। लॉ यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए कैंडिडेट कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLUs) की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है। इसका मतलब है कि उम्मीदवारों के पास 2 महीने का समय है पंजीकरण के लिए। रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा 7 दिसंबर को नेशनल लेवल पर आयोजित की जाएगी।

WBJEE 2025 Result Date: SC के दखल के बाद इस तारीख को जारी होगा पश्चिम बंगाल जेईई रिजल्ट, 3 महीने पहले हुई थी परीक्षा

क्लैट 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2026 पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर, ‘New Registration’ के अंतर्गत नया अकाउंट बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत जानकारी और ईमेल आईडी दर्ज करें।

पासवर्ड सेट करें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।

अब, लॉगिन विंडो पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल की सहायता से लॉग इन करें।

लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार डैशबोर्ड में ‘CLAT 2026 पंजीकरण’ के लिए आवेदन करें।

अपना विवरण दर्ज करें और फ़ॉर्म को सेव कर लें।

भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।

क्लैट रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

क्लैट 2026 पंजीकरण की शुरुआत से पहले उम्मीदवार कुछ अहम और जरूरी दस्तावेजों को पहले से तैयार करके रखें। इन दस्तावेजों की जरूरत पंजीकरण के दौरान पड़ेगी।

इसमें हालिया पासपोर्ट साइज फोटो

साइन

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं तो श्रेणी प्रमाण पत्र

यदि उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रासंगिक प्रमाण पत्र

यदि उम्मीदवार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रासंगिक प्रमाण पत्र।

CLAT 2026 पास करने के बाद देशभर के इन 24 संस्थानों में दाखिला ले पाएंगे कैंडिडेट

एनएलएसआईयू, बेंगलुरु
नालसर, हैदराबाद
एनएलआईयू, भोपाल
डब्ल्यूबीएनयूजेएस, कोलकाता<br>एनएलयू, जोधपुर
एचएनएलयू, रायपुर
जीएनएलयू, गांधीनगर
जीएनएलयू, सिलवासा कैंपस, सिलवासा
आरएमएलएनएलयू, लखनऊ
आरजीएनयूएल, पंजाब
सीएनएलयू, पटना
एनुअल्स, कोच्चि
एनएलयूओ, ओडिशा
एनयूएसआरएल, रांची
एनएलयूजेए, असम<br>डीएसएनएलयू, विशाखापत्तनम
टीएनएनएलयू, तिरुचिरापल्ली
एमएनएलयू, मुंबई
एमएनएलयू, नागपुर
एमएनएलयू, औरंगाबाद
एचपीएनएलयू, शिमला
डीएनएलयू, जबलपुर
डीबीआरएनएलयू, हरियाणा
एनएलयूटी, अगरतला
आरपीएनएलयूपी, प्रयागराज
आईयूएलईआर, गोवा</p>