कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवारों के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) की ओर से आज (10 दिसंबर 2025) इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार 7 दिसंबर को आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की जारी होने के साथ ही NLU कैंडिडेट्स के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर देगा।

प्रोविजनल के बाद फाइनल आंसर की भी आएगी

जानकारी के मुताबिक, क्लैट 2026 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 10 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। उत्तर पुस्तिका जारी होने के बाद कैंडिडेट्स उस आंसर की के आधार पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 12 दिसंबर शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों की आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की जारी होगी और फिर उसी के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा।

IBPS PO Interview Admit Card 2025 जारी, ibps.in से करें डाउनलोड

रिस्पॉन्स शीट भी होगी जारी

कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) क्लैट प्रोविजनल आंसर की के अलावा एग्जाम की रिस्पॉन्स शीट भी जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपने कैंडिडेट लॉगिन पेज से अपने मार्क किए गए रिस्पॉन्स देख सकेंगे। आंसर की और रिस्पॉन्स शीट के आधार पर उम्मीदवार आसानी से अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें CLAT 2026 आंसर की?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही राइट साइड में कॉर्नर पर दिए CLAT 2026 लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

लॉग इन हो जाने के बाद प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने का विकल्प नजर आएगा।

आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?

स्टेप 1: सबसे पहले consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर ही CLAT 2026 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

स्टेप 4: आंसर की डाउनलोड करने और आपत्ति दर्ज कराने का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अपनी आपत्ति दर्ज कराएं और आखिर में 1000 रुपए का शुल्क अदा करें।

स्टेप 6: आखिर में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।