कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परिणाम 2025 जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई प्रक्रिया के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

CLAT 2025: कब और कहां आयोजित हुई थी परीक्षा ?

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को किया गया था। यह परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक हुई ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए देश भर में 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 141 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

CLAT 2025: आधिकारिक नोटिस

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के अंकों को 05 और 06 दिसंबर, 2024 को सारणीबद्ध और सत्यापित किया गया था। उन्हें 07 दिसंबर, 2024 को कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू (“कंसोर्टियम”) की कार्यकारी समिति और शासी निकाय के समक्ष उनके विचार और अनुमोदन के लिए रखा गया था। कार्यकारी समिति और कंसोर्टियम की शासी निकाय ने इसे मंजूरी दे दी।

CLAT 2025: रिजल्ट चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद CLAT 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जिसमें दिखाई दे रहे ब्लैंक फील्ड में अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. स्कोरकार्ड की जांच करें डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें।

CLAT 2025: क्या रहा परीक्षा में उम्मीदवारों का अनुपात

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 में शामिल हुए कुल 96.33 प्रतिशत  उम्मीदवारों में से 57 प्रतिशत महिलाएं, 43 प्रतिशत पुरुष थे। इसके अलावा परीक्षा में 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भी भाग लिया था।

CLAT 2025: परीक्षा का स्तर क्या है ?

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए भारत में 24 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इसका आयोजन किया जाता है।

CLAT 2025:कब होगी काउंसलिंग

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का परिणाम जारी होने के बाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय CLAT 2025 स्कोर के आधार पर शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में शुरू होने वाले पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड  यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन करेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के लिए होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया की डिटेल 9 दिसंबर, 2024 को शाम 4 बजे से उम्मीदवारों को ऑनलाइन उपलब्ध करा दी जाएगी।