वकालत की फील्ड में जाने के लिए लॉ की पढ़ाई बेहद जरूरी है और छात्र अगर देश के टॉप लॉ कॉलेजों से इस पढ़ाई को कर लेते हैं तो उन्हें नौकरी के लिए ज्यादा नहीं भटकना पड़ता और टॉप कॉलेजों में दाखिले के लिए CLAT की परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है। जो छात्र 12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं वह CLAT परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 22 अक्टूबर तक खुली है।
इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
क्लैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 22 अक्टूबर 2024 को बंद हो जाएगी। टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा देना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर एप्लिकेशन फॉर्म भर दें। बता दें कि पहले इसकी लास्ट डेट 15 अक्टूबर थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया।
12वीं और ग्रेजुएशन के बाद होता है लॉ का कोर्स
बता दें कि लॉ इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं में न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ पास करना जरूरी है। वहीं ग्रेजुएशन के बाद भी लॉ का कोर्स होता है। उसे पीजी प्रोग्राम कहते हैं। पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए एलएलबी से ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत मार्क्स में पास होना जरूरी है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पास पर्सेंटेज में 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है।
CLAT 2025 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
क्लैट 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर CLAT 2025 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां आपको log in और Register का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब आगे की विंडो पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद Log in करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
निर्धारित फीस को जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।