कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) मंगलवार को CLAT 2025 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेटो को आगे बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दिया। अभी तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर थी, लेकिन अब ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर 22 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
1 दिसंबर को आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि CLAT परीक्षा इसी साल 1 दिसंबर को आयोजित होगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 जुलाई से शुरू हुआ था। इसका नोटिफिकेशन जुलाई के पहले हफ्ते में आया था। एग्जाम एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 4000 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और बीपीएल श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपये निर्धारित किया गया है। यह आवेदन शुल्क रिफंडेबल नहीं होगा।
12वीं के बाद अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए शैक्षणिक योग्यता
क्लैट परीक्षा की अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैटेगिरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए इस एग्जाम को देने वाले स्टूडेंट्स के लिए शैक्षणिक योग्यता यह है कि जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट 12वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत मार्क्स से पास होने चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए 12वीं में 40 प्रतिशत मार्क्स की अनिवार्यता रखी गई है।
ग्रेजुएशन के बाद बाद अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए शैक्षणिक योग्यता
पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार को LLB में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए एलएलबी में न्यूनतम 45 परसेंट मार्क्स अनिवार्य हैं। एलएलबी के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स यानी अप्रैल-मई में लास्ट ईयर में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इसके लिए एलिजिबल होंगे।