केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में भर्ती होने का ख्वाब लिए बैठे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, सीआईएसएफ में निकली कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करना होगा। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1130 पद भरे जाएंगे।
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखिर में लिखित परीक्षा का चरण शामिल है। सबसे पहले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। यह तीनों चरण एक ही साथ हो जाएंगे। उसके बाद यहां पास होने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।
लिखित परीक्षा का पैटर्न
इस भर्ती की लिखित परीक्षा OMR और CBT मोड में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। यह पेपर 100 नंबर्स का होगा और पेपर में 100 सवाल ही आएंगे। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों मीडियम में उपलब्ध होगी। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
इस भर्ती की योग्यता और मापदंड
भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वह यह सुनिश्चित कर ले कि उसकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।
भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवार साइंस सब्जेक्ट से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए।
बात करें आवेदन शुल्क की तो 100 रुपये का भुगतान रजिस्ट्रेशन के दौरान करना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), या भूतपूर्व सैनिक (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर New Registration पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
आखिर में फीस सबमिट करके एप्लीकेशन को सबमिट करें।