केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल/ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए ई एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंटेशन के लिए जो कैंडिडेट उपस्थित होने वाले हैं वह ऑफिशियल CISF रिक्रूटमेंट पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ई एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ पहुंचे
सीआईएसएफ कांस्टेबल और ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए ट्रेड्स टेस्ट और डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस 11 दिसंबर, 2025 से शुरू होने वाला है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और उसे एडमिट कार्ड में बताए गए तय रिक्रूटमेंट सेंटर पर ले जाएं। रिक्रूटमेंट सेंटर में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
कैंडिडेट सबसे पहले CISF की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Log in पर क्लिक करें।
अब Current Openings सेक्शन में Admit Card से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
सभी शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को ई-एडमिट कार्ड के साथ अटैच्ड “कैंडिडेट के लिए इंस्ट्रक्शन्स” को पढ़ने के लिए इंस्ट्रक्शन्स दिए गए हैं। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड में बताए गए रिपोर्टिंग टाइम और वेन्यू का सख्ती से पालन करना होगा।
