द काउंसिल फॉर इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईएससी/12वीं कक्षा के नतीजे आज 3 बजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में कोलकाता की हेरिटेज स्कूल की अनन्या ने 99.5 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस बार 12वीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहा है और पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत बढ़ा है। इस बार 96.47 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है, जबकि पिछले साल 96.47 विद्यार्थाी पास हुए थे। इस बार 12वीं परीक्षा में कुल ढाई लाख लोगों ने अप्लाई किया था, जिसमें 12वीं कक्षा में 74544 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से वेबसाइट धीरे चल रही है, जिसकी वजह से उम्मीदवारों को नतीजे देखने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए कुछ समय इंतजार कर अपना रिजल्ट देख लें। बता दें कि बोर्ड ने 26 मई को घोषित कर दिया था कि परीक्षा के रिजल्ट 29 मई को जारी किए जाएंगे। आईसीएसई 12वीं परीक्षा में सीबीएसई 12वीं परीक्षा के मुकाबले कम उम्मीदवार हैं। स्कूल काउंसिल के करियर्स पोर्ट्ल पर प्रिंसिपल की लॉगिन आई के माध्यम से लॉगिन कर सभी परीक्षार्थियों के नतीजे देख सकते हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रि चेकिंग आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इस साल सीआईएससीई ने इस बार डिजी लॉक फेसेलिटी भी दी है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों के दस्तावेजों को भेजा जा सकता है।
वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स से रिजल्ट देखें-
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।
वहीं एसएमएस के जरिए परिणाम देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
12वीं परीक्षा के नतीजे देखने के लिए ISC <space> <your unique seven-digit ID> लिखें। उसे जिस नंबर से रजिस्टर करवाना है, उस नंबर से रजिस्टर कर दें। रजिस्टर नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।