द काउंसिल फॉर इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इंडियन सर्टिफिकेट फॉर सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। 10वीं कक्षा में दो विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किए हैं, जिसमें पुणे की हैचिंग हाई स्कूल की मुस्कान अब्दुल्ला पठान और बैंगलोर की सेंट पॉल इंग्लिश के अश्विन राव शामिल है। इन दोनों ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बता दें कि आईसीएसई बोर्ड ने अंग्रेजी के पेपर के साथ 10 मार्च से 10 वीं परीक्षा का आयोजन शुरू किया था और परीक्षाएं 21 अप्रैल 2017 तक चली थीं। इस परीक्षा में 176327 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

वहीं बताया जा रहा है कि पास प्रतिशत में भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है। हालांकि नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही है और उम्मीदवार कुछ समय इंतजार कर अपने नतीजे देख सकते हैं। पिछले साल 168591 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 98.50 उम्मीदवार पास हुए थे और इस परीक्षा के नतीजे 6 मई को घोषित कर दिए गए थे। इस बार परीक्षा के नतीजे घोषित होने में थोड़ी देर हो गई है। पिछले साल परीक्षा में टॉप करने वाले 10 विद्यार्थियों में 6 छात्र मुंबई से थे और ईशा सेठी ने प्रथम स्थान हासिल किया था।

अपने नतीजे देखने के लिए परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और ग्रेड देख सकते हैं। परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट, अन्य रिजल्ट साइट और एसएमएस के जरिए देखे जा सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे देखने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा से जुड़े लिकं कर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और परीक्षा के नतीजे देख लें। वहीं एसएमएस के जरिए रिजल्ट हासिल करने के लिए 12वीं परीक्षा के नतीजे देखने के लिए ISC <space> <your unique seven-digit ID> लिखें और 10वीं बोर्ड के लिए ICSE <space> <your unique seven-digit ID> लिखना होगा और यह 9248082883 पर भेजें। नतीजे घोषित होने के बाद रजिस्टर नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।