CISCE Board Class 10th,12th Results 2023 Updates: काउंसिल फोर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार (14 मई, 2023) को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org or results.cisce.org. है, जहां पर परिणाम जारी किए गए हैं।
CISCE Board ICSE 10th, ISC 12th Results 2023 Live Updates: आज आ रहा है ICSE का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट। यहां पढ़ें रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट-
आईसीएसई 10वीं में इस साल का पास प्रतिशत 98.94 फीसद रहा है, जबकि आईएससी 12वीं का पास प्रतिशत 96.93 फीसद रहा। पिछले साल की तुलना में दोनों कक्षाओं में पास प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है।
सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org or results.cisce.org. है, जहां पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CISCE ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आईसीएसई 10वीं और आईससी 12वीं का रिजल्ट जारी होने में अब बस कुछ मिनट ही बाकी रह गए हैं। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, उनके लिए इंतजार अब खत्म होने वाला है।
आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के नजीते रविवार (14 मई, 2023) को जारी किए जाने हैं। अब रिजल्ट जारी होने में बस कुछ मिनट ही बाकी हैं। बोर्ड के मुताबिक, दोपहर 3 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
आईसीएसई 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में 33 फीसद अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है। जो छात्र 33 फीसद अंक प्राप्त करने में विफल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट का मौका दिया जाएगा।
सीआईएससीई की तरफ से कहा गया कि रिजल्ट में जिन बुनियादी विवरणों का उल्लेख किया जाएगा, उनमें छात्र का नाम, स्कूल का नाम, माता-पिता का नाम, सब्जेक्टवाइज मार्क्स, ग्रेड एवं परिणाम की स्थिति शामिल है। अगर किसी को रिजल्ट को लेकर कोई संदेह है तो वह सीआईएससीई के हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orioninc.com पर संपर्क कर सकते हैं।
बोर्ड की आधिकारिक वेबासाइट के मुताबिक, ICSE और ISC का रिजल्ट का एकसाथ जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से कहा गया कि आज दोपहर तीन बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
अगर कोई छात्र अपने मार्क्स से खुश नहीं है और उसको लगता है कि वह और अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। तो ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का सीआईएससीई एक और मौका देगा। हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
जो छात्र आईसीएसई परीक्षा पास करने में विफल रहते हैं, उन्हें किसी एक विषय में कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, उम्मीदवार को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के योग्य होने के लिए इंग्लिश और तीन अन्य विषयों में पास अंक प्राप्त करना जरूरी है।
इस साल आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में ढाई लाख छात्र शामिल हुए थे। इससे पहले शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। इस साल सीबीएसई का 12वीं का पास प्रतिशत 87.33 फीसद रहा।
सीआईएससीई बोर्ड की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज तीन बजे की जाएगी। रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
2022 में CISCE ने दो टर्म में ICSE परीक्षा आयोजित की थी। फर्स्ट टर्म की परीक्षा दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक चली और टर्म टू की परीक्षा अप्रैल से मई 2022 तक आयोजित की गई थी। इसके परिणाम 17 जुलाई को जारी किए गए थे। उस साल करीब एक लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। 2022 में ICSE परीक्षा का पास प्रतिशत 99.97 फीसद था। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98 फीसद था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.97 फीसद था। बोर्ड ने घोषणा की थी कि वह दोनों टर्म को बराबर वेटेज देगा।
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप- सबसे पहले अपने फोन की मैसेजिंग ऐप पर जाएं।
स्टेप 2- अब जिस क्लास (ICSE/ISC) का आपको रिजल्ट देखना है वह टाइप करके स्पेस दें और सात डिजिट का अपना यूनिक आईडी टाइप करें।
स्टेप 3- अब इस मैसेज को 0924808288 पर भेज दें।
स्टेप 4- इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए अपना स्कोरकार्ड प्राप्त हो जाएगा।
CISCE Board Results 2023: नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org or results.cisce.org. पर जाएं।
स्टेप 2- अब अगली विंडो में यूआईडी और इनबॉक्स नंबर लिखकर सब्मिट करें।
स्टेप 3- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
स्टेप 4- अब अपना रिजल्ट डाउनलॉड कर लें।
इस साल 27 फरवरी से 29 फरवरी के बीच आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। जो पेपर्स 2 या ढाई घंटे की होता था उसके लिए सुबह 11 बजे से एग्जाम शुरू होता था और तीन घंटे की परीक्षा 9 बजे से शुरू होती थी। इसके अलावा, छात्रों को अपने पेपर को एक बार फिर से पढ़ने के लिए 15 मिनट का अलग से भी टाइम दिया जाता था।