CHSE Odisha 12th Results: ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं हो चुकी है और अब छात्रों को नतीजों का इंतजार है। अब अनुमान है कि मई के मध्य में कक्षा 12 के परिणाम घोषित हो सकते हैं। स्थानीय मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, CHSE ओडिशा 12वी के परिणाम 10 मई से 15 मई के बीच घोषित किए जा सकते हैं।

बता दें कि ओडिशा 12वीं की कॉपीज की चेकिंग का दूसरा चरण जल्द शुरू होगा। बता दें कि इस वर्ष, परिषद ने उत्तर प्रतियों के लिए दो-चरणीय मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत आंसर कॉपीज की दो बार चेकिंग होगी। दूसरा चरण 28 अप्रैल तक चलने वाला है।

रेलवे की नौकरी के लिए मच गई होड़, 32438 पदों के लिए आ गए 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन

45 दिन में परिणाम घोषित करने का लक्ष्य

परीक्षा के परिणामों को लेकर प्रशांत कुमार परिदा ने कहा कि वे परीक्षा के 45 दिनों के भीतर कक्षा-12 के परिणाम घोषित करने की तैयारी करेंगे। इस साल, सीएचएसई ओडिशा ने 148 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए हैं, जिनमें 78 ऑफ़लाइन मूल्यांकन केंद्र हैं। लगभग 70 ऑनलाइन केंद्र छात्रों की सीएचएसई उत्तर प्रतियों का मूल्यांकन करने के लिए डिजिटल तरीकों का उपयोग कर रहे हैं।

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सीएचएसई ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट – chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर परिणाम घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट तैयार किया जाएगा और जल्द ही 12 ओडिशा बोर्ड परिणाम लिंक को लाइव कर देगी।

ट्रंप के राज में यूएस में करनी है पढ़ाई? इन बातों का ध्यान रखें सभी भारतीय छात्र

कब हुईं थीं बोर्ड की परीक्षाएं

बता दें कि 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच 1,276 केंद्रों पर 3.93 लाख से अधिक छात्र अपनी हाई स्कूल या कक्षा 12 की सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल हुए थे।

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा नियंत्रक प्रशांत कुमार परिदा ने कहा था कि इस साल, हमने ओडिशा के 30 जिलों में 35 स्थानों पर पहले से ही विशेष दस्ते तैनात करने का फैसला किया है। उनकी पहचान किसी को नहीं बताई जाएगी, और वे परीक्षा केंद्रों पर अचानक निरीक्षण करेंगे।