CHSE Odisha +2 12th Arts Result 2020: ओडिशा बोर्ड काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) के 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका है। सीएचएसई ओडिशा 12 वीं आर्ट्स का परिणाम घोषित किया गया है। इस साल पास प्रतिशत 67.56 रहा है। जिन छात्रों ने इस साल 12वीं क्लास की आर्ट्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त किया था, बोर्ड उनका स्कोरकार्ड घोषित किया है। रिजल्ट ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स indiaresults.com और examresults.net पर भी चेक कर सकते हैं। छात्र एडमिट कार्ड पर दिए रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके मार्क्स चेक करें।
CHSE Odisha +2 Arts Result 2020, Chseodisha.nic.in Live: Check Latest Upadate
बता दें कि, इस साल CHSE प्लस 2 आर्ट्स स्ट्रीम के कुल 2,18,800 छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड ने 12 अगस्त को ही प्लस 2 साइंस के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, जिसके बाद कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए थे। साइंस स्ट्रीम में इस वर्ष कुल 68,374 छात्रों ने 70.21 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ प्लस 2 विज्ञान की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2 प्रतिशत कम थी। आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं जिसके ताजा अपडेट्स देखने के लिए हमारे साथ बने रहें।
CHSE Odisha +2 12th Arts Result 2020 LIVE UPDATES: Check Here
इस वर्ष सीएचएसई ओडिशा आर्ट्स में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.48 प्रतिशत है जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 57.53 है।
ओडिशा प्लस टू आर्ट्स का डिवीजन वाइस रिजल्ट इस प्रकार है-
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए- 22196,
सेकंज डिवीजन में 26027 और
थर्ड डिवीजन में 100101 छात्र पास हुए
इस साल वोकेशनल स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 4,046 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से 585 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है।
इस साल कुल 22,196 छात्र प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल पास प्रतिशत 67.56 प्रतिशत पर पहुंच गया।
ओडिशा के 10 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों ने कला परीक्षा में 100 प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किए हैं।
67.56% छात्रों ने आर्ट्स एग्जाम में पास की है, जबकि 57.53% छात्रों ने वोकेशनल स्ट्रीम परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बोर्ड 12वीं कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट अगस्त में जारी कर दिया था। जिसमें साइंस में पास होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 70.21 था जबकि कॉमर्स में पास होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 74.95% था।
05 सितंबर को कक्षा 12 की आर्ट्स एग्जाम का रिजल्ट जारी किया है। इस साल 2.19 लाख छात्रों ने सीएचएसई ओडिशा 12 वीं कला परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1.48 लाख छात्र पास हुए हैं।
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE), ओडिशा साइंस और कॉमर्स के बाद, अब प्लस 2 आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित करने वाला है। रिजल्ट जारी करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है।
स्टेप 1: ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
स्टेप 4: अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: छात्र रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
इस वर्ष की 12वीं की परीक्षाएं कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो पाई थीं। परीक्षाएं पहले स्थगित हुईं और बाद में रद्द करनी पड़ी थीं
जल्द ही आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का CHSE +2 परीक्षा के परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in तथा chseodisha.nic.in पर नजर बनाकर रखनी होगी।
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, सीएचएसई ओडिशा 5 सितंबर को कक्षा 12 आर्ट्स स्ट्रीम परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर सकता है। छात्र वेबसाइट- chseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।