CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 declared today at orissaresults.nic.in: काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE), ओडिशा द्वारा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज यानी 8 अगस्त 2022 को घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा में लगभग 2 लाख छात्र शामिल हुए थे।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 62734 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है। जबकि, 41193 स्टूडेंट्स ने सेकंड डिवीजन और 67341 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की है। इस साल ओडिशा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 82.10% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। बोर्ड द्वारा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा 28 अप्रैल से 31 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का भी कड़ाई से पालन किया गया।
How to download CHSE Odisha 12th Arts Result 2022
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे 12वीं आर्ट्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब छात्र CHSE Odisha 12th Arts Result 2022 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इससे पहले बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 27 जुलाई को जारी किया था। बता दें कि परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए बैठना होगा। इस परीक्षा की तारीख बोर्ड द्वारा जल्द ही सूचित की जाएगी।