छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 4 नवंबर 2024 को जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के तहत चलाई गई आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदन किया था वह ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) 16 नवंबर से आयोजित किए जाएंगे।

इन 9 जगहों पर होगा फिजिकल टेस्ट

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग 16 नवंबर 2024 से 9 अलग-अलग क्षेत्रों में फिजिकल टेस्ट का आयोजन करेगा। वो क्षेत्र हैं- रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, सूरजपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, रायगढ़ और राजनांदगांव। यह इस भर्ती की पहला चरण होगा। इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में पास होंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

पीईटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से जुड़ा एक लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।