Chhattisgarh Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अहम जानकारी सामने आई है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से परीक्षा की डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा का टाइम टेबल
सीजीबीएसई ने जो डेटशीट जारी की है उसके मुताबिक सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 02 मार्च, 2024 से 21 मार्च, 2024 तक चलेगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 मार्च, 2024 से 23 मार्च 2024 तक होगी। 10वीं और 12वीं के ये बोर्ड एग्जाम्स सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होंगे। छात्रों को सुबह 9 बजे तक अपनी सीट पर बैठ जाना होगा।
CGBSE Exam 2024 12वीं का शेड्यूल
01 मार्च – हिंदी
04 मार्च – अंग्रेजी
09 मार्च – संस्कृत
11 मार्च – भूगोल
19 मार्च – गणित
21 मार्च – जीव विज्ञान
CGBSE 2024 10वीं कक्षा का शेड्यूल
02 मार्च- हिंदी
06 मार्च – अंग्रेजी
09 मार्च- गणित
12 मार्च- विज्ञान
13 मार्च- व्यावसायिक पाठ्यक्रम
15 मार्च- सामाजिक विज्ञान
18 मार्च- तृतीय भाषा का पेपर
21 मार्च- केवल दृष्टिहीन, मूक बधिर छात्रों के लिए
डेटशीट कैसे करें डाउनलोड?
सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर से परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट के होमपेज पर सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथियां 2024 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ स्क्रीन खुलेगी। वहां से डेटशीट डाउनलोग कर सकते हैं।
