सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से मार्च में आयोजित किए गए 10वीं के एग्जाम का रिजल्ट 27 मई यानी शुक्रवार को जारी किया जाएगा। किसी समस्या के चलते अगर शुक्रवार को नहीं हो पाया को शनिवार को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को cbse की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए उन्हें http://www.cbse.nic.in पर विजिट करना होगा। स्टूडेंट्स चाहें तो http://www.cbseresults.nic.in and http://www.results.nic.in पर विजिट कर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से आयोजित एक एग्जाम में इस साल 14,99,122 स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे। इनमें से 8,92,685 लड़के और 6,06,437 लड़कियां शामिल हुईं थीं।
Also Read: NEET को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, एक साल के लिए टली परीक्षा, राज्यों को मिली राहत
रिजल्ट देखने के लिए सभी सीबीएसई स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर फीड करना होगा। इसके बाद वे अपने रिजल्ट की मार्कशीट तो प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read: BSEB Arts results 2016: चेक करते रहें biharboard.ac.in, कभी भी आ सकता 12वीं का परिणाम
जबकि लास्ट इयर परीक्षा पास करने वालों में से 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के थे। इनमें से सबसे अच्छा रिजल्ट तिरुवनंतपुरम रीजन का थ, जिसमें 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। अब देखना यह होगा कि इस साल कौन सा रीजन रिजल्ट में बेस्ट परफोर्मेंस देता है।
Also Read: gseb.org, गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड(GSEB) की 10वीं का रिजल्ट घोषित
