छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सीजीव्यापम पटवारी परीक्षा की पहली उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) द्वारा लिखित परीक्षा 17 मार्च 2019 को आयोजित की गई थी। पटवारी भर्ती परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित की गई थी। जो अभ्यर्थी इस माह परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर परीक्षा की उत्तरकुंजी डाउनलोड करें। उत्तरकुंजी वेबसाइट पर पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध है।
परीक्षा मंडल ने उम्मीदवारों को उत्तरकुंजी मे जारी गलत जवाबों के संबंध में आपत्ति दर्ज करने का भी मौका दिया है। उम्मीदवार अपनी आपत्ति बोर्ड के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर, डाक के माध्यम से या cgvyapam पर ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं। आपत्तियां केवल 01 अप्रैल 2019 को शाम 05:00 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद प्रस्तुत की गई आपत्तियों स्वीकार्य नहीं होंगी तथा अमान्य घोषित कर दी जाएंगी।
आपत्ति डाक द्वारा भेजने के लिए प्रारूप उत्तरकुंजी के साथ ही दिया गया है। छात्र सबसे पहले उत्तरकुंजी डाउनलोड करें तथा उसके पश्चात विधिवत तरीके से किसी भी संदेहास्पद उत्तर के संबंध में आपत्ति भेजें। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद परीक्षा मंडल दोबारा परीक्षा की संशोधित उत्तरकुंजी जारी करेगा। अभ्यथिर्यों को सलाह है कि इस परीक्षा के संबंध में किसी भी सूचना या जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।

